खुद को कर इतना बुलंद कि
हौंसलो की पतवार बन जाए
आंधी तूफान तुझसे डर जाये
और जो कोई तेरे पथ में आये
काफिले में तेरे जुड़ जाये
नैया तेरी पार लगाने
और कोई नहीं
तू ही आएगा
ऐ बन्दे उठ
जल्दी से खे ले अपनी नैया
दूर किनारे कोई है खड़ा
शायद तेरे इंतज़ार में
बढ़ा हाथ मदद का
काफिला तेरे पीछे है खड़ा
पानी के उफान की ले मदद
नैया अपनी पार लगा
मुस्कानों से भरी वो निगाहें
खड़ी मिलेंगी तेरे स्वागत सत्कार में
Gracias!
Awesome and interesting article. Great things you've always shared with us. Thanks. Just continue composing this kind of post.
ReplyDelete